January 19, 2025

Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/webindia/public_html/publiceye.co.in/wp-content/themes/chromenews/lib/breadcrumb-trail/inc/breadcrumbs.php on line 253

अवैध खनन के विरुद्ध जिला प्रशासन की सख्त कार्रवाई

कोई
=====================================

गुमला: जिले में अवैध खनन पर रोक लगाने और इस पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन की सख्त कार्रवाई जारी है। उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देश पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) राजीव नीरज ने भरनो प्रखंड के करौंदा जोर मौजा स्थित धारित खनन पट्टा क्षेत्रों और क्रशर प्लांट स्थलों का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान खनन पट्टाधारियों द्वारा नियमों के अनुपालन, खनन गतिविधियों की वैधता और पर्यावरणीय प्रावधानों की स्थिति की गहन जांच की गई। टीम ने मौके पर उपलब्ध दस्तावेजों का अवलोकन किया और अनियमितताओं पर कड़ी नजर रखी। एसडीओ ने बताया कि निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि कई खननकर्ता सीमांकन से बाहर खनन कर रहे हैं और कई मानकों का पालन नहीं कर रहे हैं। सीमांकन का कार्य प्रगति पर है, और जांच पूर्ण होने के पश्चात दोषियों के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।

जिला प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे अवैध खनन गतिविधियों की सूचना तुरंत प्रशासन को दें, ताकि मिलकर इस दिशा में एक स्वच्छ और कानूनसम्मत व्यवस्था बनाई जा सके।

अवैध खनन की शिकायत के लिए जिला खनन विभाग द्वारा जारी किए गए नंबर *9934887613* पर अपनी शिकायतों को साझा करें। जानकारी देने वाले की पहचान पूर्ण रूप से गुप्त रखी जाएगी।

इस दौरान अंचल अधिकारी भरनो, जिला खनन पदाधिकारी गुमला और अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मी निरीक्षण कार्य में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *