केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा शुक्रवार को जमशेदपुर के सेंट्रल जेल पहुंचे. यहां पर वे सीधे अभय सिंह से मिलने के लिये जेल में गये और मुलाकात भी की. इस बीच उनके बेहद करीबी नेता ही साथ में थे, लेकिन भीतर जाने की किसी को अनुमति नहीं थी. अर्जुन मुंडा के सेंट्रल जेल में जाकर अभय सिंह से मिलने का मामला पूरी तरह से चर्चा में है. अर्जुन मुंडा सेंट्रल जेल में करीब 20 मिनट तक रहे और अभय सिंह से घटना की जुबानी सुनी. इस बीच अभय सिंह ने पूरी कहानी बतायी और कहा कि कदमा की घटना के दिन वे उस तरफ नहीं गये थे. उन्हें तो सोची-समझी साजिश के तहत फंसाने का काम किया गया है. इस बीच अर्जुन मुंना ने आश्वासन दिया कि मामले की निष्पक्ष जांच की जायेगी. अर्जुन मुंडा के साथ जेल के भीतर भाजपा नेता आदित्यपुर के शैलेंद्र सिंह और जिला परिषद पूर्वी सिंहभूम की चेयरमैन बारी मुर्मू भी मौजूद थी.