प्रेस विज्ञप्ति
दिनांक 21-22.08.24 को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, गुमला की अध्यक्षता में टोटो बिट अन्तर्गत शास्त्री नगर में पुलिस नागरिक सुरक्षा समिति तथा सुगंधा आजीविका महिला समिति के सदस्यों के साथ बैठक किया गया। उक्त बैठक में नशापान, डायन प्रथा, यातायात से संबंधित नियमों के बारे मे जागरूक किया गया साथ ही मुख्य प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरा लगाने, संवेदनशील जगहों की पहचान, क्षेत्र में गश्ती बढ़ाने, किरायेदारों की पहचान तथा पर्व त्यौहार या अन्य अवसर पर घर बंद कर अन्यत्र जाने की जानकारी संबंधित पुलिस अधिकारियों को देने जैसे बिन्दुओं पर विचार विमर्श किया गया।