November 4, 2024

Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/webindia/public_html/publiceye.co.in/wp-content/themes/chromenews/lib/breadcrumb-trail/inc/breadcrumbs.php on line 253

देवाकी पीठवर टोली के समीप टेंपो और मोटरसाइकिल की सीधी भिडंत में 2की मौत, 6 लोग हुए घायल
घाघरा थाना क्षेत्र के देवाकी पीठवर टोली के समीप शुक्रवार की शाम 4:30 बजे टेंपो और मोटरसाइकिल के सीधी भिड़ंत में एक की मौत हो गई।जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गया।घायलों में देवाकी निवासी रांची ले जाने के दौरान लक्की साहू की मौत हो गया है,निलेश ठाकुर, देवाकी डहुटोली निवासी बिमला कुमारी, अंसू कुमारी,आंचल कुमारी, ताबील निवासी अमित होरो वही मृतक ताबील निवासी करमपाल असुर के नाम शामिल है। सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से ग्रामीणों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाघरा भेजा गया।जहां घायलों का चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु लक्की साहू,विमला कुमारी, अंशु कुमारी को सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया गया। घटना के बाबत मिली जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल पर सवार होकर अमित और करमपाल बिशनपुर की ओर से घाघरा की ओर आ रहे थे। वहीं विपरीत दिशा से टेंपो में सवार होकर स्कूली बच्ची और ग्रामीण घर लौट रहे थे। जहां पीठवर टोली के समीप दोनो की सीधी भिड़ंत हो गई। जिससे टेंपो अनियंत्रित होकर गड्ढे में जाकर पलट गया । वही घटना की सूचना मिलने पर पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पहुंच मृतक करमपाल के शव और वाहन को कब्जे में कर थाना ले आया। वहीं रास्ते में मृत लक्की साहू देवाकी निवासी को पुनः देर रात सदर अस्पताल गुमला लाए गए हैं। वहीं एक छात्रा अंशु कुमारी गंभीर रूप से घायल है जिसका इलाज सदर अस्पताल गुमला में चिकित्सकों के देख रेख में चल रहा है। वहीं इस घटनाक्रम की जानकारी मिलने पर देर रात सदर अस्पताल गुमला पहुंच कर मजदुर संघ सीएफटीयुआई झारखंड प्रदेश सचिव वा गुमला नगर अध्यक्ष मो-जाबेद आलम पहुंच कर मृतक वा घायल छात्रा के परिजनों से मिल कर हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया है तथा मृतक दोनों युवकों के परिजनों को जिला प्रशासन से उचित मुआवजा देने की मांग किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *