जे एस सी ए इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर 19के दूसरे सुपर डिवीज़न मुकाबले में देवघर ने चतरा को सात विकेट से पराजित कर फाइनल में
=====================================
जे एस सी ए इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर 19के दूसरे सुपर डिवीज़न मुकाबले में देवघर ने चतरा को सात विकेट से पराजित कर राज्य स्तरीय प्लेट ग्रुप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. शुक्रवार को जिला मुख्यालय के शहीद तेलगा खड़िया क्रिकेट स्टेडियम में खेले गये मुकाबले में चतरा की टीम पहले बल्लेबाजी करते 48.1ओवरो में 132 रनो पर सिमट गयी. चतरा के रौशन कुमार ने सर्वाधिक 43रनो की पारी खेली. भागवत भारद्वाज 21व नैतिक पांडेय ने 15रनो का योगदान किया. देवघर की ओर से यश सिन्हा व ऋषव ने तीन -तीन विकेट हासिल किये. शरीश शर्मा को दो विकेट मिला. इधर लक्ष्य का पीछा करने उतरी देवघर की टीम 28ओवरो में तीन विकेट के नुकसान पर जीत का आंकड़ा छू लिया. टीम की ओर से यश सिन्हा ने 65रनो की नाबाद पारी खेली. सुधांशु मंडल ने 27,जुनैद सिद्दीकी 23व सुमित ने 13रनो का योगदान किया. चतरा की ओर से श्रेयांश, नैतिक व आयुष ने एक -एक विकेट लिया. देवघर के यश सिन्हा प्लेयर ऑफ द मैच चुने गये. जे एस सी ए द्वारा यहां प्रतिनियुक्ति टी आर डी ओ राजेश झा, अंपायर रुपेश कुमार, अरबिंद कुमार व स्कोरर दीपक ने मैन ऑफ द मैच को पांच हजार कैश व ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया. मौके पर मनोज चौधरी, लाल चंद्रशेखर,आयुष अग्रवाल, आकाश आनंद, ज्ञान प्रकाश, अंकित विश्वकर्मा, शशि प्रकाश, विनीत साहू, यमुना झा, सनी साहू, मधुसूदन उरांव सहित अन्य मौजूद थे. शनिवार को चतरा व रामगढ़ का मुकाबला होगा.