December 21, 2024

Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/webindia/public_html/publiceye.co.in/wp-content/themes/chromenews/lib/breadcrumb-trail/inc/breadcrumbs.php on line 253

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी काफी धूमधाम से 3दिवसीय रामनवमी महोत्सव मनाया गया, जिसमें मुख्य रूप से सप्तमी को महावीर जी के झंडा पूजन सहित कलश पूजन पुरोहित श्री भुवनेश्वर पांडेय जी के देखरेख में सम्पन्न हुआ, अष्टमी को बाहर से आए कलाकारों के द्वारा खेल का प्रदर्शन किया गया,एवम महानवमी को पूजन का कार्य सम्पन्न हुआ,एवम पूरे टाउन वासियों के लिए महाभोग का आयोजन किया गया,जिसमे मुख्य रूप से जमशेदपुर के सांसद श्री विद्युतवरण महतो,भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता श्री अमरप्रीत सिंह काले,समाजसेवी शिवशंकर सिंह,सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार,भाजपा गोलमुरी मंडल अध्यक्ष अजय सिंह, जुगनू पांडे जी अतिथि के रूप में उपस्थित रहे,एवम सभी अतिथियों का अंगवस्त्र एवम पुष्पगुच देकर सम्मान किया गया।कार्यक्रम में अतिथियों ने सभी को रामनवमी महोत्सव की शुभकामनाए सभी को दिया।कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से अजय सिन्हा, ओमप्रकाश सिंह ,लाइसेंसी सुरेश दास,अजय सिंह,देवाशीष झा,सुरेश पांडे,प्रमोद सिंह, विनोद ओझा रानू कुमार,उमेश शर्मा ,मुकेश कुमार,राजू प्रधान,अमित शर्मा,रोशन कुमार,आदर्श कुमार,आदि अखाड़ा कमिटी के सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *