January 23, 2025

Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/webindia/public_html/publiceye.co.in/wp-content/themes/chromenews/lib/breadcrumb-trail/inc/breadcrumbs.php on line 253

निफ़्ट की स्थापना दिवस समारोह पर रैंप पर उतरी फैशन की परियां दिलकश अंदाज पर दिखलाया फैशन का ट्रेंड


======================================
पटना। पटना निफ्ट ने अपने कैंपस के अंदर निफ्ट का 40 वां स्थापना दिवस समारोह मनाया। इस समारोह में निफ्ट कि छात्रों द्वारा दिलकश अंदाज में फैशन का ट्रेंड दिखलाया गया।
इससे पहले इस 40 वें स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन केंद्रीय टेक्सटाइल मंत्री गिरिराज सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल अनिल कुमार, बिहार म्यूजियम के अपर निदेशक अशोक कुमार सिंह, डॉक्टर राणा सिंह, हनीफ मेवाती, बीके सुदर्शन ,सरदार गुरविंदर सिंह और ज्योति परिहार एवं निफ्ट कि पूर्ववर्ती छात्र रिचा महेश्वरी मुख्य गेस्ट के रूप में शामिल हुई।
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए टेक्सटाइल मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि 14 से 17 फरवरी तक आयोजित भारत टैक्स 2025 में निफ्ट पवेलियन बनेगा ,उन्होंने कहा कि क्लासिकल लोक नृत्य और अन्य प्रस्तुतियों में तालिया के गूंज में अंतर दिखा से यह साफ दिखती है कि हमारी कला संस्कृति और परंपरा के भविष्य उज्जवल है।
उन्होंने छात्रों से कहा कि आप अपने गोल के प्रति सजग रहे अपने राज्य और देश के परिधानों को सर्वश्रेष्ठ और जीवंत बनाएं एनआईएफटी पटना में बच्चों को दाखिला मां-बाप के लिए गर्भ की बात होती है, निफ़्ट हमारे देश की संस्कृति एवं पारंपरिक रहना-सहन को पूरे संसार में अपनी फैशन के जरिए अवगत करा रहा है। इस अवसर पर अतिथियों के द्वारा फ्रेम मैगजीन के नवीनतम संस्करण का अनावरण भी किया गया।

इस स्थापना दिवस समारोह में निफ्ट की छात्र-छात्राओं ने एकल और समूह नृत्य पेश किया बॉलीवुड अंग्रेजी गानों और राज्य के लोकगीतों पर नृत्य का अद्भुत संगम पेश किया गया खासकर क्लासिकल डांस और लोकगीत पर छात्र-छात्राओं की प्रस्तुतियों ने महफिल लूट ली।
इन्होंने अपने प्रस्तुतियों से अलग-अलग समय की परिधानु एवं आर्ट एंड क्राफ्ट की बारे में जानकारी दी की समय के अनुसार हमारे देश की संस्कृति में कैसे-कैसे पहनावा थे और उनका कल्चर क्या था।
वही निफ्ट के सीनियर छात्रों के समूहों ने देश के पारंपरिक परिधान एवं अन्य आर्ट एंड क्राफ्ट की प्रदर्शनी लगाई । इस प्रदर्शनी में 1910 से लेकर अब तक विभिन्न देशों के परिधान का प्रदर्शन किया गया।
इस समारोह में शामिल होने के लिए निफ्ट के निदेशक कर्नल राहुल शर्मा ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *