बीजेपी के लोग घोर आरक्षण विरोधी हैं, हमें तो पहले से ही संदेह था बल्कि संदेह ही नहीं ,पूर्ण विश्वास था कि यह लोग दलित ,आदिवासियों, पिछड़ों और अति पिछड़ों के आरक्षण को बढ़ाने से रोकने एवं समाप्त करने का प्रयास करेंगे।
हमारी सरकार के, जाति आधारित सर्वे को भी इन लोगों ने हर स्तर पर रोकने की कोशिश की थी।
बीजेपी और बीजेपी मानसिकता के लोग हमेशा ही सामाजिक न्याय और आरक्षण संबंधी मामलों को किसी न किसी माध्यम से अटकाने भटकाने एवं लटकाने का कुचक्र रचते रहते हैं। कुछ लोग सामाजिक आर्थिक समानता के शुरू से ही कट्टर विरोधी है बाबा साहब अंबेडकर एवं जननायक कर्पूरी ठाकुर की विचारधारा और संविधान से इनको नफरत है।