पटना आरएमएस में अब 24 घंटे सेवा देने वाला नवनी कृत स्पीड पोस्ट काउंटर का हुआ उद्घाटन
==================================
पटना। 16 जनवरी
बिहार परिमंडल के मुख्य डाक महा अध्यक्ष श्री अनिल कुमार ने आज पटना आरएमएस के प्रांगण में 24 घंटे सेवा देने वाला नवनीकृत स्पीड पोस्ट काउंटर का उद्घाटन किया इस अवसर पर श्री राजदेव प्रसाद वरिष्ठ अधीक्षक रेल डाक सेवा पटना, श्री रंजय कुमार सिंह मुख्य डाकपाल पटना जीपीओ, श्री मनीष कुमार वरिष्ठ डाक अधीक्षक पटना एवं अन्य अधिकारी और गणमान्य लोग इस मौके पर उपस्थित रहे।
यह काउंटर ग्राहकों को निर्वाध रूप से दिन और रात स्पीड पोस्ट की सेवाओं का लाभ उपलब्ध कराएगा जिससे व्यावसायिक और व्यक्तिगत डाक सेवाओं में आसानी होगी।
इस नई सुविधा का उद्देश्य ग्राहकों को तेज विश्वसनीय और सुगम डाक सेवाएं उपलब्ध कराना है अब आम जनता व्यावसायिक संस्थान और अन्य उपयोगकर्ता भी स्पीड पोस्ट सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे।
आरएमएस का यह स्पीड पोस्ट अपनी कई सेवाओं एवं विशेषताओं के साथ उपलब्ध रहेगी।
*जिन में 24 घंटे सेवा उपलब्ध
*त्वरित और महत्वपूर्ण दस्तावेज भेजने की सुविधा
*डिजिटल भुगतान के साथ काउंटर पर अन्य सुविधाओं की उपलब्धता
*समय और बाधाओं को समाप्त करने का प्रयास
इस उद्घाटन समारोह के दौरान श्री अनिल कुमार ने कहा कि यह पहल बिहार परिमंडल की ओर से ग्राहकों की सुविधा के लिए की गई है।
जिससे उन्हें किसी भी समय स्पीड पोस्ट जैसे महत्वपूर्ण सेवाएं मिल सकेंगे इस काउंटर की स्थापना से खासकर आपातकालीन डाक भेजने वाले ग्राहकों को बहुत फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह कदम डाक विभाग की समर्पित सेवा भावना को दर्शाता है और डिजिटल युग में डाक सेवाओं को आधुनिक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी है इसके अलावा श्री कुमार ने ग्राहकों से अपील की की वे डाक सेवाओं का अधिक से अधिक उपयोग करें और विभाग की सेवाओं में सुधार की दिशा में अपना सहयोग दें ।
उद्घाटन समारोह में डाक विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी के साथ-साथ स्थानीय निवासी भी उपस्थित रहे जिन्होंने डाक विभाग की इस नई पहल की भूरी भूरी सराहना की।