परमवीर अल्बर्ट एक्का मेमोरियल कॉलेज में चल फाइलेरिया जागरूकता प्रोग्राम Ji
====================================
गुमला। चैनपुर।
परमवीर अल्बर्ट एक्का मेमोरियल कालेज चैनपूर में पिरामल फाउंडेशन गुमला के द्वारा जिले में शुरू होने वाले फाइलेरिया प्रोग्राम (MDA)10परवरी से 25फरवरी के द्वारा आज सभी छात्र छात्राओं को फाइलेरिया दवा(एलबेंडाजोल or DEC)की सेवन करने एवं बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। पिरामल टीम की ओर आशीष कुमार ने बताया कि फाइलेरिया दवा का सेवन दो वर्ष से उपर के सभी स्वस्थ व्यक्ति को दवा का सेवन करना है।
प्राचार्य फादर अगस्तूस ने टीम को धन्यवाद दिया और सभी विद्यार्थियों को दवा लेने की अपील की मौके पर सभी ,शिक्षक, छात्र छात्राएं एवं पिरामल टीम से अंशु भगत मौजूद थे