नौतन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत चिकित्सक भगवान लहरी द्वारा पीएचसी में हो रहे हंगामा की सूचना नौतन थाना के थाना अध्यक्ष को देने के उपरांत पुलिस की घटनास्थल पर पहुंचने में देरी के कारण दोबारा फोन करने पर नौतन थाना SHO द्वारा डॉक्टर को फोन पर ही दूर व्यवहार किया गया।
जिसका दोनों के बीच के संवाद का ऑडियो अभी बहुत वायरल है।
गौर तलब है कि गुरुवार की संध्या घायल मरीज की इलाज कर रहे डॉक्टर भगवान लहरी के पास दूसरे घायल मरीज ने पहले अपना इलाज करने के लिए जोर जबरदस्ती तथा हो हल्ला करने लगे यहां तक की डॉक्टर को मारने की धमकी देने लगे तब अपनी को बेबस पाकर डाक्टर ने कार्यरत गार्ड अमरजीत को थाने में फोन करने को कहीं ।फोन करने के 20 मिनट बाद भी कोई जवाब नहीं मिला। तब आखिरकार डॉक्टर भगवान लहरी ने थाना अध्यक्ष को अपनी व्यथा सुनाई तो वह भड़क कर अनाप-सनाप बोलने लगे। वायरल वीडियो में थाना अध्यक्ष ने अपने स्टेटस की बात करते हुए डॉक्टर कोअपशब्द भाषा का प्रयोग भी किया।