मुजफ्फरपुर में विगत 12 अगस्त को एक 14 वर्षीय दलित लड़की के साथ बलात्कार और फिर उसकी बर्बरता पर बीजेपी , जदयू की खामोशी के खिलाफ आज माले, एपवा एवं इंसाफ मंच के बैनर से पूरे राज्य में प्रतिवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस प्रतिवाद कार्यक्रम में पीड़िता को ही दोषी ठहरने की संस्कृति पर रोक लगाने की मांग की गई । पीड़ित परिजनों की सुरक्षा एवं उचित मुआवजा की मांग की गई वहीं सरकार की राम रहीम ,आसाराम जैसे बलात्कारियों को संरक्षण देने का आरोप भी लगाया गया।
राजधानी पटना के अलावा समस्तीपुर, गया ,आरा ,बिहार शरीफ ,बेगूसराय ,पटना ग्रामीण के मसौढ़ी एवं पुनपुन ,सासाराम, सिवान नवादा, वैशाली आदि केदो पर प्रतिवाद मार्च आयोजित किया गया।
पटना में एपवा मीना तिवारी, विधान परिषद शशि यादव , एपवा के राज्य सचिव अनीता सिंह, राखी मेहता ,नसरीन बनो आदि नेताओं के नेतृत्व में प्रतिरोध मार्च निकाला और बुद्ध स्मृति पार्क के पास सभा आयोजित की गई ।प्रदर्शन में जितेंद्र कुमार ,पन्नालाल, संजय यादव, अनय मेहता,मुर्तजा अली, प्रकाश कुमार ,मनमोहन कुमार समिति दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए।