बिशनपुर प्रखंड में जंगली हाथी का कहर
=================================
बिशनपुर प्रखंड में जंगली हाथी का कहर
कुल मिलाकर लगभग 10 घरों को किया क्षतिग्रस्त
कल 18 /01/2025 की रात एक जंगली हाथी झुंड से भटक कर बिशनपुर प्रखंड के घाघरा पंचायत एवं निराशा पंचायत में रात्रि कुल मिलाकर लगभग 10 घरों को क्षतिग्रस्त किया
ग्रामीणों ने बताया कि रात में 9:00 बजे जानू पाठ से होते हुए घाघरा पंचायत सचिवालय के दरवाजे को तोड़ते हुए हाथी निरासी बोरा कुमारी होते हुए दूसरी ओर निकल गया
वही घाघरा और निरासी पंचायत के 8 से 9 घरों को नुकसान पहुंचा
घरों को क्षतिग्रस्त कर घरों से अनाज खा गया और इस प्रकार भोर होते-होते वह जंगल की ओर निकल गया
पूरे क्षेत्र के ग्रामीण दहशत में जी रहे हैं रात में रथ जगह किया जा रहा है पहरेदारी की जा रही है
इन सब विषय की जानकारी वन विभाग को जब दिया गया तो वन विभाग की टीम पहुंचकर मौके पर लोगों से मुलाकात कर निरीक्षण किया
और उन्हें उचित मुहावरे का आश्वासन भी दिया गया है
ग्रामीण काफी दहशत में जी रहे हैं और उनका कहना है कि ऐसे ठंड के मौसम में इस तरह का नुकसान हुआ है जल्द से जल्द हमें मदद की जरूरत है
वहीं दूसरी ओर जैसा की जानकारी मिल रही है कि हाथी अपने झुंड से भटक गया है और इस तरह ग्रामीण क्षेत्रों में नुकसान पहुंचा रहा है