September 11, 2024

Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/webindia/public_html/publiceye.co.in/wp-content/themes/chromenews/lib/breadcrumb-trail/inc/breadcrumbs.php on line 253

बिहार के पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री हरि साहनी यूपी के अयोध्या पहुंचकर सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता से मुलाकात की और ढाढस बंधाया।
इस दौरान उन्होंने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर इस घटना में संयुक्त आरोपियों पर की गई कार्रवाई के लिए भी आभार जताया।
श्री साहनी अयोध्या पहुंचकर सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि यूपी सरकार प्रत्येक अपराधियों पर शिकंजा कसेगी, इस घटना से संबंधित आरोपियों पर की जा रही कार्रवाई पर उन्होंने संतोष व्यक्त किया।
श्री साहनी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से भी मुलाकात की और आरोपियों पर की जा रही कार्रवाई के लिए आभार जाता है। उन्होंने इस घटना को सांप्रदायिक रंग देने को लेकर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा । उन्होंने सपा नेता अखिलेश यादव की बयान की निंदा की तथा तुरंत कार्यवाही के लिए योगी सरकार को धन्यवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *