September 11, 2024

Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/webindia/public_html/publiceye.co.in/wp-content/themes/chromenews/lib/breadcrumb-trail/inc/breadcrumbs.php on line 253
oplus_0

oplus_32
आज दिनांक 31 अगस्त को माननीय मंत्री भवन निर्माण विभाग बिहार श्री जयंत राज द्वारा अधिवेशन भवन पटना में बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा आयोजित दो दिवसीय क्वालिटी अवेयरनेस प्रोग्राम एवं प्रैक्टिकल ट्रेनिंग प्रोग्राम का उद्घाटन किया गया ।श्री कुमार रवि सचिव भवन निर्माण विभाग का प्रबंध निदेशक बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा की गई। कार्यक्रम के दौरान माननीय मंत्री सचिव एवं अन्य मंचाशीन अतिथियों द्वारा गुणवत्ता अनुसरण से संबंधित हस्त पुस्तिका का विमोचन किया गया। कार्यक्रम के दौरान विशेष स्थिति के रूप में सुधांशु शेखर राय अभियंता प्रमुख भवन निर्माण विभाग, डॉक्टर वैभव सिंघल अध्यापक आईआईटी पटना तथा प्रोफेसर अंशुमान सिंह प्राध्यापक एवं विभागअध्यक्ष एनआईटी पटना उपस्थित रहे।
निर्माण कार्य की गुणवत्ता में उत्कृष्टता लाने के उद्देश्य से आयोजित इस दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के पहले दिन क्वालिटी अवेयरनेस प्रोग्राम के दौरान भावनो की स्थिरता, डिजाइन ,नवीन तकनीक ,सिविल एवं विद्युत कार्य की गुणवत्ता निर्माण के दौरान सुरक्षा उपाय, भभवनों के संचालन एवं रखरखाव आदि महत्वपूर्ण विषयों पर डॉ वैभव सिंह प्रधानाध्यापक आईआईटी पटना प्रोफेसर, अंशुमान सिंह प्रधानाध्यापक एनआईटी पटना ,तारिणी दास मुख्य अभियंता भवन निर्माण विभाग सह मुख्य महाप्रबंधक एवं सभी तकनीकी पदाधिकारी के द्वारा अत्यंत उपयोगी तथा लाभकारी व्याख्यान दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *