December 9, 2024

Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/webindia/public_html/publiceye.co.in/wp-content/themes/chromenews/lib/breadcrumb-trail/inc/breadcrumbs.php on line 253

Ranchi: रांची के मैक्लुस्कीगंज में उग्रवादियों ने सड़क निर्माण करा रही है कंपनी की साइट पर हमला किया है. इस दौरान उग्रवादियों ने गोलीबारी की. गोली लगने से मुंशी भूपेंद्र यादव की मौत हो गई. यह घटना गुरुवार की दोपहर को हुई है. जहां हथियारबंद कुछ उग्रवादियों ने कंस्ट्रक्शन साइट पर गोलीबारी की है. पुलिस की टीम इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है. जानकारी के अनुसार, हथियारबंद उग्रवादियों ने कंस्ट्रक्शन साइट पर दूसरी बार हमला किया है. बीते मंगलवार को भी उग्रवादियों ने मजदूरों के साथ मारपीट भी की थी. इसके बाद पुल निर्माण में लगी कंपनी ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई गई थी. पुलिस अभी सुरक्षा मुहैया करवाती कि उससे पहले ही गुरूवार की दोपहर भी हथियारबंद उग्रवादियों ने कंस्ट्रक्शन साइट पर आकर फायरिंग कर दी. फायरिंग में पुल निर्माण में लगी कंपनी के मुंशी को गोली लगी, जिसे इलाज के लिए रांची के रिम्स अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी मौत हो गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *