राजद का एकदिवसीय धरना राजनीतिक ढोंग, झूठ की डफली बजाने से राजद को लाभ नहीं होगा: उमेश सिंह कुशवाहा
=================================
बिहार जद(यू0) के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने बयान जारी कर राजद पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि जातीय गणना और आरक्षण के नाम पर राजद कुनबा प्रदेश की जनता में पुनः भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहा है। नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी यादव ने लोकसभा चुनाव के दौरान भी नीतीश सरकार के कामों का झूठा श्रेय बिटोरने का पूरा प्रयास किया था लेकिन प्रदेश की जनता ने राजद को महज चार सीटों पर समेट दिया और उन्हें मुंह की खानी पड़ी। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 15 वर्षों तक बिहार में राजद का शासन रहा लेकिन उन्होंने कभी जातीय गणना कराने एवं आरक्षण का दायरा बढ़ाने का प्रयास तक नहीं किया और आज वही लोग झूठा श्रेय लेने के लिए हायतौबा मचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि झूठ की डफली बजाने से राजद को कोई राजनीतिक लाभ नहीं होने वाला है।
श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि बिहार ही नहीं बल्कि पूरा देश इस बात से भली भाँति परिचित है कि जातीय गणना माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की सोच का नतीजा है। हमारे नेता के व्यक्तिगत प्रयास और दृढ़ इच्छाशक्ति के कारण कठिन दिखने वाला जातीय गणना का काम बेहद आसनी से पूरा हुआ और ससमय आँकड़े भी प्रकाशित हुए। उन आंकड़ों के अनुरूप नीतीश सरकार द्वारा शोषित व वंचित वर्ग के उत्थान हेतु कई कदम भी उठाए गए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय में सुनवाई पूरी होने के बाद 75 फीसदी आरक्षण का रास्ता भी जल्द साफ होगा। श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि राजद का एकदिवसीय धरना राजनीतिक ढोंग के सिवा और कुछ नहीं है। लालू परिवार ने निजी स्वार्थ के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, डाॅ0 अंबेडकर और कर्पूरी ठाकुर के सिद्धांतों के विरुद्ध जाकर समाजवाद को ताड़-ताड़ करने का काम किया। सिर्फ राजनीति रोटी सेंकने के लिए राजद महापुरुषों के इस्तेमाल करती है। उन्होंने कहा कि राजद की मानसिकता हमेशा से जनता को लूटने की रही है, जनसेवा और विकास से दूर-दूर तक इनका कोई वास्ता नहीं है।