पटना।16 जनवरी
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार की सरकार ने बंपर बहाली की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। 15 हजार से अधिक पदों के लिए बहाली की प्रक्रिया प्रारंभ होने जा रही है यह 15000 पदों की भर्ती पंचायती राज विभाग के विभिन्न पदों के लिए निकाली जा रही है।
विभाग के विभिन्न पदों जैसे ग्राम कचहरी सचिव ,न्याय मित्र ,पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक, लेखापाल एवं जिला परिषद लिपिक पदों के लिए भर्ती की प्रक्रिया प्रारंभ होने वाली है।
इस बात की जानकारी देते हुए विभागीय मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने कहा कि पंचायती राज विभाग में ग्राम कचहरी सचिव के लिए 1583 पदों की रिक्तियां हैं, वही न्याय मित्र के लिए 2000 से अधिक रिक्तियां, पंचायत सचिव के लिए 3200 से अधिक रिक्तियां, तकनीकी सहायक पद के लिए 1200 रिक्तियां, लेखपाल पद के लिए 7000 से अधिक एवं जिला परिषद लिपि के लिए 500 पद की रिक्तियां हैं जिन्हें बहाली प्रक्रिया द्वारा भरी जाएगी।
उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार विकास और सिर्फ विकास की बात करती है।
विभिन्न पदों की बहाली…………. रिक्तियां
ग्राम कचहरी सचिव…………………………1583
न्याय मित्र……………………………………..2000से अधिक
पंचायत सचिव…………………………………3200से अधिक
तकनीकी सहायक………………………………1200
लेखपाल…………………………………………..7000से अधिक
जिला परिषद लिपिक………………………………५००