September 11, 2024

Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/webindia/public_html/publiceye.co.in/wp-content/themes/chromenews/lib/breadcrumb-trail/inc/breadcrumbs.php on line 253

oplus_0
पटना के शिव नगर जकारिया पुर के पुष्प वाटिका में श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है।
इस श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान महायज्ञ में परम पूज्य आचार्य श्री राम रतन भारद्वाज जी बनारसी के संगीतमय प्रस्तुति के छठे दिन आचार्य जी ने भागवत कथा के रहस्यों के बारे में श्रोताओं को बतलाया, उन्होंने कहा कि भागवत कथा जीवन के हर कष्टों को हरने वाली मन को शांति देने वाली और भगवान श्री कृष्ण के जीवन से जुड़े अद्भुत लीलाओं को वर्णन करने वाली है।
7 दिनों तक चलने वाली सप्ताह ज्ञान यज्ञ में श्रीमद् भागवत महापुराण का मूल पाठ भी किया जा रहा है। आचार्य राम रतन जी भारद्वाज के पावन सानिध्य में यह कथा कराई जा रही है, इस कथा के प्रथम दिन कलश यात्रा निकाली गई ,जिसमें महिलाओं और बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। प्रवचन के दौरान आचार्य जी ने श्रीमद् भागवत कथा के महत्व और उसके धार्मिक एवं आध्यात्मिक प्रभाव की विस्तार पूर्वक चर्चा की।
9 अगस्त से शुरू होने वाली यह श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान महायज्ञ की समाप्ति यानी भंडारा 16 अगस्त को होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *