सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत हेलमेट जागरूकता अभियान आयोजित
=====================================
नेहरू युवा केंद्र संगठन गुमला और राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) परमवीर अल्बर्ट इक्का मेमोरियल कॉलेज चैनपुर के संयुक्त तत्वावधान में 17 जनवरी से 23 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया। इस अभियान का उद्देश्य सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाना और लोगों को यातायात नियमों के पालन हेतु प्रेरित करना था।
अभियान के पहले दिन, NSS के स्वयंसेवकों ने उन लोगों को फूल भेंट किए जिन्होंने हेलमेट नहीं पहना था और उन्हें सड़क सुरक्षा के महत्व के बारे में जागरूक किया। यह पहल समाज में सकारात्मक बदलाव लाने और हेलमेट पहनने की आदत को बढ़ावा देने के लिए की गई।
कार्यक्रम में NSS के कार्यक्रम अधिकारी श्री अमित कुमार और श्रीमती अंजना कुजुर उपस्थित रहे। साथ ही, चैनपुर थाना प्रभारी कुंदन चौधरी ने इस कार्यक्रम में सक्रिय रूप से सहयोग किया और उपस्थित होकर लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने की अपील की।
कार्यक्रम के दौरान, लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई और बताया गया कि हेलमेट पहनने जैसे छोटे-छोटे कदम सड़क दुर्घटनाओं से बचाने में कितने महत्वपूर्ण हो सकते हैं।
इस अभियान को क्षेत्रीय जनता का भरपूर समर्थन मिला, और यह उम्मीद की जा रही है कि यह जागरूकता अभियान समाज में सुरक्षित यातायात के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करेगा।