———————-
सभी का होगा पक्का आवास, सभी पंचायत में सर्वेक्षक नियुक्त
———————–
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत वैसे परिवार जो योग्य हैं एवं आवास का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं उनके लिए आवास प्लस 2.0 सर्वे का कार्य जिले में प्रारंभ हो चुका है। इस निमित आज जिला परिषद के सभागार में सभी प्रखंड समन्वयक, लेखापाल एवं पंचायत स्तर पर नियुक्त सर्वेयर जो कि अधिकांश पंचायत में उस पंचायत में जनसेवक हैं, का प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत द्वारा सभी कर्मियों को निर्देश दिया गया कि सर्वे का कार्य ईमानदारी से करें। किसी भी योग्य परिवार का नाम सर्वे में न छूटे, सभी के घर-घर जाकर सर्वे का काम करें। यदि लाभुक चाहे तो स्वयं भी सर्वे ऐप के माध्यम से करें। सभी कर्मी तत्परता पूर्वक कार्य को संपन्न कराएं। किसी अयोग्य लाभुक का नाम आवास प्लस 2.0 में नहीं जोड़ा जाए। इसके लिए ग्राम एवं पंचायत स्तर पर लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करें। आने वाले समय में सभी गरीब वंचित को आवास का लाभ पहुंचाना ही जिला प्रशासन का उद्देश्य है। किसी भी तरह की अनियमितता की स्थिति में संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
प्रशिक्षण में सभी को बताया गया कि ग्रामीण अपने नाम को प्रधानमंत्री अवश्य योजना ग्रामीण के लिए प्राथमिकता सूची में जोड़ने के लिए अपने पंचायत के जनसेवक से संपर्क स्थापित कर सकते हैं अन्यथा , प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण के आवास प्लस 2024 ऐप को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करके भी अपना स्वयं का सर्वे कर सकते हैं। जिला में सर्वे का कार्य प्रारंभ है, अब तक 1000 से अधिक परिवार का सर्वे पूर्ण हो चुका है। यह जानकारी सभी को दी जाए।
आज के प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण के जिला समन्वयक कृष्ण कुमार गुप्ता, प्रशिक्षण समन्वयक विजेंद्र कुमार, लेखापाल पूजा कुमारी सहित सभी प्रखंड के प्रखंड समन्वयक, लेखापाल एवं सर्वेयर के रूप में जनसेवक उपस्थित थे।