December 3, 2024

Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/webindia/public_html/publiceye.co.in/wp-content/themes/chromenews/lib/breadcrumb-trail/inc/breadcrumbs.php on line 253
Oplus_131072

आज गुमला जिला के चैनपुर प्रखंड में आजसु पार्टी द्वारा विश्व आदिवासी दिवस का आयोजन किया गया ।इस विश्व आदिवासी दिवस की शुभारंभ आजसु पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता देवशरण भगत के द्वारा किया गया। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक संगठनों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रस्तुतीकरण भी किया गया।
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आजसु पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देवशरण भगत ने कहा कि हमें अपनी परंपरा ,संस्कृति से जुड़े रहने का संकल्प लेना चाहिए ।वही बेनिफास कुजूर जी ने अपने भाषण में आदिवासी दिवस कैसे विश्व आदिवासी दिवस के रूप में मनाया जाने लगा इस पर प्रकाश डाला ।साथ ही आदिवासियों को जागरूक करने हेतु पार्टी के अध्यक्षों को निर्देशित किया की सभी को एकजुट रहकर अपने धर्म, संस्कृति, परंपराओं की रक्षा और इस कार्य करने का संदेश दिया ।
कार्यक्रम का संचालन गुमला जिला उपाध्यक्ष आजसु पार्टी के श्री अरुण पंडित के द्वारा किया गया।
इससे पहले इस आदिवासी दिवस के कार्यक्रम में केंद्रीय प्रवक्ता श्री देव शरण भगत के अलावे केंद्रीय महासचिव एवं गुमला विधानसभा प्रभारी बेनीफास कुजूर,गुमला जिला आजसू अध्यक्ष दिलीप साहू ,सिमडेगा विधानसभा प्रभारी गोपीनाथ ,गुमला जिला उपाध्यक्ष अरुण पांडा, प्रखंड अध्यक्ष चैनपुर रवि राम ,मनोज कुमार ,प्रखर कार्यकर्ता नितेश बाग एवं पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ता के अलावा ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *