January 13, 2025

Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/webindia/public_html/publiceye.co.in/wp-content/themes/chromenews/lib/breadcrumb-trail/inc/breadcrumbs.php on line 253

इस वर्ष की बाढ़ अवधि से पूर्व 76 स्थानों पर कटाव निरोधक कार्य को मंजूरी, खर्च होंगे 155.02 करोड़ रुपये

पटना, 10 जनवरी 2025

बिहार के विभिन्न जिलों में इस वर्ष की बाढ़ अवधि से पूर्व 5 करोड़ रुपये से कम राशि के कुल 76 कटाव निरोधक कार्यों को जल संसाधन मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी ने मंजूरी दे दी है(सूची संलग्न)। इन योजनाओं पर कुल 155.02 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसके लिए राज्य योजना मद के तहत प्रशासनिक स्वीकृति निर्गत करने की कार्यवाही की जा रही है। उक्त योजनाओं के कार्यान्वयन से समस्तीपुर, खगड़िया, दरभंगा, बेगूसराय, पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, गोपालगंज, छपरा, पूर्णिया, सीतामढ़ी, पश्चिमी चम्पारण इत्यादि जिले में बाढ़ एवं कटाव से सुरक्षा मिलेगी। इन सभी कार्यों को 15 मई 2025 तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2024 की बाढ़ अवधि में नेपाल से आने वाली प्रमुख नदियों कोशी, गंडक और बागमती में रिकार्ड जलस्राव प्रवाहित होने के कारण राज्य में कई स्थानों पर तटबंधों में कटाव, सीपेज, पाईपिंग इत्यादि परिलक्षित हुई थी। कुछ स्थानों पर तटबंध/ संरचनाएँ क्षतिग्रस्त भी हुई थी। टुटान स्थलों की मरम्मति तथा तटबंध के सम्पोषण का कार्य प्राथमिकता के आधार पर कराया जा रहा है। साथ ही विभाग की टीम द्वारा किये गये स्थल निरीक्षण में मुख्य अभियंता, बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण, जल संसाधन विभाग के मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, समस्तीपुर, वीरपुर, कटिहार और पटना प्रक्षेत्र के अंतर्गत कई स्थानों पर कटाव निरोधक/ बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य कराये जाने के प्रस्ताव प्राप्त हुए। इनकी उच्चस्तरीय समीक्षा के उपरांत 5 करोड़ रुपये से कम राशि के कुल 76 कटाव निरोधक कार्यों को मंजूरी दे दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *