औरंगाबाद, गया एवं नवादा जिला का कुख्यात वांछित नक्सली, रीजनल कमांडर गया कुमार राहुल उर्फ बड़ा विकास उर्फ सर गिरफ्तार
=====================================
• आज दिनांक 11.01.2025 को बिहार एस०टी०एफ० की विशेष द्वारा औरंगाबाद, गया एवं नवादा जिला का वांछित कुख्यात नक्सली, रीजनल कमाण्र गया कुमार राहुल उर्फ बड़ा विकास उर्फ सर पे० स्व० वासुदेव यादव सा० कंचनपुर टोला, तुलसी बिगहा थाना आंती जिला गया को देव थाना कांड सं0-95/19, दि0-26. 07.19, धारा-147/148/149/307/353/386/124ए/121/121ए/122 भा० द०वि० एवं 25 (1-ए)/25 (1-एए)/25 (1-बी) ए/26/27/35 आर्म्स एक्ट एवं 3/4 वि०पदा०अधि० एवं 16/20/38/39/40 यू०ए०पी० एक्ट एवं 17 सी०एल०ए० एक्ट में रफीगंज (औरंगाबाद) थाना क्षेत्र से छापामारी कर गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि उक्त नक्सली वर्ष 2019 में औरंगाबाद जिला के सतनदिया नाला क्षेत्र में घटित पुलिस नक्सली मुठभेड़ की घटना जिसमें तीन नक्सली मारे गये थें एवं 08 ऑटोमेटिक हथियार भी बरामद किये गये थें, में शामिल था।
• उक्त नक्सली वर्ष 2019 में गया जिला के लुटुआ थाना क्षेत्र के करीवा डोभा में घात लगाकर पुलिस पर हमला करने की घटना में शामिल था।
• उक्त नक्सली के विरूद्ध गया, औरंगाबाद एवं नवादा जिला के विभिन्न थानों में कुल 23 नक्सल कांड दर्ज हैं।