..
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी जी के कैबिनेट से इस्तीफे की खबर को पूरी तरह से बतलाया भ्रामक
====================================
हम पार्टी के मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता श्याम सुन्दर शरण ने हम पार्टी के संरक्षक एवं केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी जी के कैबिनेट से इस्तीफे की खबर को पूरी तरह से भ्रामक बताया है.. श्याम सुन्दर शरण ने पूरे भाषण के बीच में कैबिनेट छोड़ने की बात के संदर्भ को समझाते हुए कहा कि चूँकि कल कैबिनेट की बैठक में श्री मांझी को शामिल होना है और शाम में पटना से फ्लाइट पकड़नी थी लेकिन कार्यक्रम जो मुंगेर में आयोजित था उसी में देर होने के कारण पहले भी आयोजक को कह रहे थे कि जल्दी करेंगे अन्यथा कैबिनेट की बैठक छूट सकती है.. उसी बात को भाषण जब उनका लम्बा होने लगा तो उन्होंने कहा कि लगता है कैबिनेट छोड़ना पड़ेगा न कि कैबिनेट से इस्तीफा देना पड़ेगा.. यह सर्वविदित है कि श्री जीतन राम मांझी को जो कहना होता है वो बिना लाग लपेट के बोलते हैं.. लेकिन कैबिनेट छोड़ने की बात की सच्चाई कल की बैठक के संदर्भ में था… इसलिए किसी को भी किसी भी तरह के भ्रम में रहने की आवश्यकता नहीं है.. जीतन राम मांझी एनडीए के मजबूत स्तम्भ हैं और आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कैबिनेट में केंद्रीय मंत्री के रूप में जनता की सेवा में लगे हैं और आगे भी देश की दशा और दिशा बदलने में जो उनके विभाग की अहम भूमिका है उसका. मजबूती से निर्वहन करेंगे.. कोई भ्रम में न रहें… हम मजबूती से एनडीए को न केवल बिहार में बल्कि पूरे देश और मजबूत करेंगे.. किसी की कोई दाल नहीं गलने वाली है.. एनडीए में कोई दरार नहीं बल्कि करार है..