गुमला जिला वा प्रखंड क्षेत्र के शीशी कतरी गांव के मजदूर जब्बार ख़ान की मौत संदेहात्मक स्थिति में बिहार के बेगूसराय में।
परिजनों हत्या की आशंका जताई है और इस मामले पर बेगूसराय प्रशासन के द्वारा कहा जा रहा है कि सड़क दुर्घटना से मौत हुई है लेकिन परिजनों परिजनों के अनुसार रात के 2:00 बजे मजदूर युवक ने घर पर फोन कर बताया कि जिस जगह पर मैं काम करता हूं वहां मेरा पैसा बकाया है और पैसा मांगे जाने पर मुझे करने के लिए लाया गया है उसके साथ दो अन्य लोग लोहरदगा जिला के ही रहने वाले थे जो परिजनों को किसी भी बात को बताने से इनकार जा रहे हैं आज मजदूर के शव को परिजन बेगूसराय में पोस्टमार्टम करा कर गांव लाये। इसकी जानकारी मजदूर संघ सीएफटीयूआई प्रदेश सचिव जुम्मन ख़ान फोन कर परिजनों ने दी इसके बाद गुमला जिला सचिव अलि हुसैन अंसारी को मृतक मजदूर के परिजनों से मिलने के लिए भेजा गया तथा सारी जानकारी लिया गया है और साथ ही प्रदेश सचिव जुम्मन खान ने कहा है कि मृत मजदूर के परिजनों को जिला प्रशासन झारखंड सरकार से मिलने वाली लाभ दिलाने के लिए हर संभव से सहयोग किया जाएगा। तथा मौत का असली कारणों का भी पता करने की कोशिश करने की बात कहा है। जानकारी के अनुसार मृतक मजदूर घर का एक मात्र कमाने वाला था 7 बच्चे वा बुढ़े माता पिता का भी सहारा था।