गुमला पुलिस एवं झांगूर गुट के बीच भीषण मुठभेड़
================================
गुमला।गुमला पुलिस एवं झांगूर गुट के बीच भीषण मुठभेड़
पुलिस अधीक्षक गुमला को सूचना मिली कि गुमला जिले के कुख्यात अपराध कमी झांगूर गुट के मुखिया रामदेव अपने दस्त सदस्यों के साथ बिशनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम देवरा गनी जंगलों के आसपास भ्रमणशील है उक्त सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु गुमला जिला बल के सेट टीम आईआरबी -5 एवं SSB- 32 बटालियन द्वारा छापामारी अभियान चलाया जा रहा था उसी क्रम में दिनांक 19 /01/ 2025 को छापामारी दल संध्या 5:00 बजे ग्राम देवरा गनी के क्षेत्र में पहुंची तब अचानक अपराध कर्मियों के द्वारा सुरक्षा बलों पर अंधाधुंध फायरिंग किया गया जिस पर सुरक्षा बलों द्वारा मोर्चा लेकर जवाबी कार्रवाई की गई सुरक्षा बलों को भारी पड़ता देख सभी अपराध कमी घने जंगल एवं पहाड़ों का फायदा उठाकर भाग निकले
पीछे से आगे बढ़ते हुए सुरक्षा बलों के द्वारा जब सर्च अभियान चलाया गया तो उन्हें ए ke-47 राइफल एक सेमी ऑटोमेटिक राइफल एक भारी संख्या में ए के -47 और एसएलआर राइफल का गोली मोबाइल बिट्टू बैग और दैनिक उपयोग की बहुत सारी सामग्री प्राप्त हुई
मुठभेड़ की सूचना पर गुमला जिला बल एवं SSB- 32 बटालियन के अतिरिक्त बल को भेज कर इलाके को चारों तरफ से घेर लिया गया है तथा पुलिस अधीक्षक गुमला के नेतृत्व में समादेष्टा SSB-32 बटालियन के साथ मुठभेड़ स्थल से आगे अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी हेतु सघन छापामारी अभियान चलाया जा रहा है
समाचार प्राप्त होने तक सुरक्षा बलों के द्वारा छापामारी अभियान के साथ ही मुठभेड़ भी जारी है
गुमला पुलिस नक्सली अपराधियों से अपील करती है कि झारखंड सरकार के आत्म समर्पण नीति का लाभ उठाकर समाज के मुख्य धारा में शामिल हो गुमला पुलिस द्वारा गुमला जिले को नक्सली अपराध मुक्त करने हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है