गुमला जिला के बसिया थाना क्षेत्र के ममरला के चितामनकुरा गांव की नाबालिग युवती 14 जून 2024 से फोटो कोपी कराने गयी।
उसी दौरान हुई लापता। इस पुरे मामले में परिजनों ने बसिया थाना में 22/6/24/ को लिखित आवेदन दे कर अपने लापता बेटी राजमुनी कुमारी उम्र लगभग 15साल को खोजने की गुहार लगाया है।
लेकिन अब तक कोई जानकारी नहीं मिल पाने से लापता युवती राज मुनी कुमारी के पिता दशरथ गोप आज गुमला आ कर मजदूर संघ CFTUI गुमला जिला वा झारखंड प्रदेश कार्यालय में लिखित आवेदन दे कर अपने लापता बेटी राजमुनी कुमारी को खोज बीन पता करने का लिखित आवेदन दिया है। लापता नाबालिग युवती कहां है अब तक परिजनों को कोई जानकारी नहीं मिल पाया है। परिवार वाले अपने अस्तर से भी काफी खोजबीन किए पर कोई जानकारी नहीं मिल पाया तथा बसिया थाना से भी कोई सहयोग नहीं मिल पाने के बाद आज मजदूर संघ CFTUI गुमला जिला वा झारखंड प्रदेश कार्यालय में आ कर लिखित आवेदन दिए हैं।