January 13, 2025

Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/webindia/public_html/publiceye.co.in/wp-content/themes/chromenews/lib/breadcrumb-trail/inc/breadcrumbs.php on line 253

झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के माननीय सदस्य श्री उज्जवल प्रकाश तिवारी लोहरदगा निरीक्षण के क्रम में सर्किट हाउस में जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी श्री वीरेंद्र कुमार एवं अध्यक्ष बाल कल्याण समिति श्रीमती कुंती साहू के द्वारा स्वागत किया गया तदुपरांत बाल कल्याण समिति तथा जिला बाल संरक्षण इकाई के कार्यों के विषय में जानकारी प्राप्त की।

तत्पश्चात एसपी हाशिम बिन जमाॅ के आगमन उपरांत उनसे बाल कल्याण समिति के कार्यालय में महिला पुलिसकर्मी तैनाती की बात कही एवं बाल संरक्षण सेवाओं की सहयोगात्मक रूख अपनाने के लिए कहा गया।
श्री बाघमारे प्रसाद कृष्ण, उपायुक्त, लोहरदगा के द्वारा सदस्य झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य मुलाकात की गई। सदस्य ने उपाय से बाल संरक्षण क्षेत्र में जिला स्तरीय जागरूकता कार्यक्रम व्यापक स्तर में करने की बात रखी एवं जिला बाल संरक्षण इकाई में एक वाहन उपलब्ध कराने की व्यवस्था करने की बात रखी ।
जिससे बच्चों के क्षेत्र में निरीक्षण एवं फॉलोअप करने में सुविधा हो सके।
उक्त बैठक कार्यक्रम में डीएसपी मुख्यालय श्रद्धा केरकेटा एवं सदस्य बाल कल्याण समिति से श्रीमती मनोरमा मिंज,श्रीमती पूजा कुमारी, श्रीमती सुशीला कुमारी तथा अनुरंजन कुमार संरक्षण पदाधिकारी – संस्थानिक देखरेख, श्री परवेज आलम, संरक्षण पदाधिकारी -गैर संस्थानिक देखरेख के अलावे अन्य कर्मी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *