दरभंगा जिला का कुख्यात वांछित एवं एक लाख रूपये का ईनामी अपराधी चंदन कुमार सिंह गिरफ्तार
==================================
• आज दिनांक 11.01.2025 को बिहार एस०टी०एफ० की विशेष टीम एवं दरभंगा जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दरभंगा जिला का कुख्यात वांछित एवं एक लाख रूपये का ईनामी अपराधी चंदन कुमार सिंह पे० स्व० भोला शंकर सिंह सा० हथौड़ी थाना हायाघाट जिला दरभंगा को बहेरी थाना कांड संख्या 219/23 दिनांक 23.06.23 धारा 302/34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट में हरलखी (मधुबनी) थाना क्षेत्र से छापामारी कर गिरफ्तार किया गया।
• उल्लेखनीय है कि उक्त अपरधी अनिल सिंह, मुन्ना सिंह एवं मनीष सिंह तीनों थाना बहेरी जिला दरभंगा की हत्या में शामिल था।
• उक्त अपराधी के विरूद्ध दरभंगा जिला के विभिन्न थानों में हत्या, रंगदारी एवं आर्म्स एक्ट सहित कई कांड दर्ज है।