श्री जितेन्द्र कुमार सिंह, विद्यालय अध्यापक, उ० मा० विद्यालय हसनपुर ओस्ती, महुआ का किसी भी प्रकार का अवकाश जिला शिक्षा पदाधिकारी, कार्यालय, वैशाली द्वारा स्वीकृत नहीं किया गया है। दैनिक समाचार पत्र दैनिक भास्कर में छपी खबर पुरूष शिक्षक ने लिया मातृत्व अवकाश संज्ञान में आने के बाद संबंधित मामले के संदर्भ में जब प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी, महुआ से पृच्छा किया गया तो प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी, महुआ के पत्रांक-695 दिनांक-24.12.2024 के द्वारा प्रतिवेदित किया गया है कि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह, अवैतनिक अवकाश का आवेदन देकर विद्यालय से अनुपस्थित है। उक्त आवेदन को प्रधानाध्यापक द्वारा स्वीकृत किया गया है। ई-शिक्षाकोष में मातृत्व अवकाश की प्रविष्टि विद्यालय के प्रधानाध्याप के आई०डी० से हुआ है। उक्त संदर्भ में अधोहस्ताक्षरी कार्यालय पत्रांक-3700 दिनांक-24.12.2024 द्वारा प्रधानाध्यापक श्री शत्रुधन कुमार रवि से स्पष्टीकरण की मांग की गई है। साथ ही संबंधित शिक्षक से भी स्पष्टीकरण पूछा गया है, के आलोक में स्पष्टीकरण प्राप्त होने अथवा निर्धारित समय सीमा समाप्त होने के पश्चात संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक श्री जितेन्द्र कुमार सिंह के विरूद्ध विभागीय एवं अनुशासनिक करवाई के संदर्भ में निर्णय लिया जाएगा।
इस संबंध में प्रिंट मिडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मिडिया में यह खबर प्रकाशित की जा रही है कि पुरूष शिक्षक को स्वीकृत हुआ मातृत्व अवकाश। जिला शिक्षा पदाधिकारी, कार्यालय, वैशाली द्वारा इसका खंडन किया जाता है।
अतः अनुरोध है कि उपर्युक्त से अवगत होते हुए प्रिंट मिडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मिडिया से संबंधित मामले का खंडन हेतु यथाशीघ्र कार्रवाई की जाए।