फसल जलने पर विधायक ने जताया दुख ।
===================================
पुनपुन के लोदिपुर गांव में हुई इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में 20 बीघा धान की फसल जलने से किसानों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। खलिहान में रखे हुए धान को आग ने पूरी तरह नष्ट कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन और आपदा विभाग को सुचना दी और सरकारी नियमानुसार मुवाजा भुगतान की बात कही । आग लपटें इतना प्रचंड था कि सब कुछ पहुंचता तब तक तीनों किसानों – ललन यादव, रविंद्र यादव और चरन यादव – की मेहनत पर पानी फिर चुका था।
फसल के नष्ट होने से किसानों के बीच गहरा दुख है। विधायक ने राज्य सरकार से अपील की है कि प्रभावित किसानों को मुआवजा प्रदान किया जाए ताकि वे अपनी आजीविका को फिर से पटरी पर ला सकें। साथ ही, आग लगने के कारणों की जांच कर कार्रवाई करने की भी मांग की गई है।
यह घटना क्षेत्र में किसानों के लिए एक बड़ी त्रासदी है, और इस कठिन समय में सभी को किसानों के साथ सहानुभूति और सहयोग करना चाहिए।