January 16, 2025

Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/webindia/public_html/publiceye.co.in/wp-content/themes/chromenews/lib/breadcrumb-trail/inc/breadcrumbs.php on line 253

बिहार वानिकी महाविद्यालय एवं शोध संस्थान, मुंगेर (BFCRI) के संचालन एवं वानिकी विषय के छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन से सम्बन्धित विषयों पर समीक्षा
===================================
पटना।डॉ० प्रेम कुमार, माननीय मंत्री, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, बिहार की अध्यक्षता में अरण्य भवन स्थित कार्यालय कक्ष में बिहार वानिकी महाविद्यालय एवं शोध संस्थान, मुंगेर (BFCRI) के संचालन एवं वानिकी विषय के छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन से सम्बन्धित विषयों पर समीक्षा की गयी। उक्त बैठक में कुलपति, बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर, भागलपुर एवं अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक, कार्य नियोजना प्रशिक्षण एवं विस्तार, बिहार शामिल हुए।

बिहार वानिकी महाविद्यालय एवं शोध संस्थान, मुंगेर (BFCRI) के संचालन एवं वानिकी विषय के छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन के संबंध में :-

• बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर, भागलपुर के कृषि स्नातक पाठ्यक्रम के छात्र-छात्राओं को रू०. 2,000/- प्रति माह वजीफा (Stipend) की राशि तथा रू०. 6,000/- प्रतिवर्ष पुस्तकादि के क्रय के लिये दिया जाता है। इसी प्रकार वानिकी स्नातक पाठ्यक्रम के छात्र-छात्राओं को भी रू०. 2,000/- प्रति माह वजीफा (Stipend) की राशि तथा रू०. 6,000/- प्रतिवर्ष पुस्तकादि के क्रय के लिये राशि दिये जाने हेतु कार्रवाई करने का निदेश दिया गया।

• कुलपति, बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर, भागलपुर द्वारा अनुरोध किया गया कि मुंगेर वन प्रमण्डल की विभागीय पौधशालाओं की सूची उपलब्ध कराया जाय ताकि वानिकी स्नातक पाठ्यक्रम के छात्र-छात्राओं को क्षेत्र भ्रमण कराकर पौधशाला की तकनीक से अवगत कराया जा सके। इस संबंध में माननीय मंत्री महोदय द्वारा वन प्रमण्डल पदाधिकारी, मुंगेर वन प्रमण्डल को पौधशालाओं की सूची उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया।
कुलपति, बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर, भागलपुर द्वारा कॉन्फ्रेन्स हॉल एवं लेक्चर हॉल के निर्माण का अनुरोध किया गया। इस संबंध में माननीय मंत्री महोदय द्वारा निदेश दिया गया कि योजना प्रस्ताव डिजाइन के साथ उपलब्ध कराया जाय।
कुलपति, बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर, भागलपुर द्वारा बताया गया कि नीति आयोग, भारत सरकार ने पूर्वी क्षेत्र में समग्र विकास के लिए “पूर्वोदय योजना” शुरू किया है, जिसमें बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और आंध्र प्रदेश शामिल है। इसके तहत विभाग द्वारा योजनाएँ ली जा सकती है। इस संबंध में माननीय मंत्री महोदय द्वारा पूर्वोदय योजना के तहत विभाग में कराये जाने वाले कार्यों के संबंध में विभिन्न वन प्रमण्डलों से प्रस्ताव प्राप्त करने का निदेश दिया गया।

माननीय मंत्री महोदय द्वारा बिहार वानिकी महाविद्यालय एवं शोध संस्थान, मुंगेर (BFCRI) में शैक्षणिक / गैर-शैक्षणिक पदों पर नियुक्ति हेतु यथाशीघ्र कार्रवाई करने का निदेश दिया गया। साथ ही उनके द्वारा बताया गया कि बिहार वानिकी महाविद्यालय एवं शोध संस्थान, मुंगेर (BFCRI) के स्थापना से राज्य के छात्रों को वानिकी विषय के अध्ययन के लिये अन्य राज्यों में जाने की आवश्यकता नहीं होगी। वानिकी के छात्र-छात्राओं द्वारा राज्य की जलवायु के अनुकूल वृक्ष प्रजातियों में शोध कर उपयुक्त प्रजातियों के रोपण के संबंध में किसानों को अवगत करायेंगे, जिससे उनकी समाजिक एवं आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। वानिकी महाविद्यालय में वानिकी से संबंधित विषयों के पठन-पाठन, एवं शोध प्रशिक्षण से इस विषय में शिक्षित / प्रशिक्षित / विशेषज्ञों का कार्यबल विकसित होगा जो राज्य में वानिकी कृषि एवं संबद्ध क्षेत्रों में विकास कर राज्य की अर्थ व्यवस्था सुदृढ़ करने में सहायक होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *