आज दिनांक 4 मार्च 2023 शनिवार को भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा जाति मोर्चा जमशेदपुर महानगर की दूसरी कार्यसमिति सह प्रशिक्षण वर्ग की बैठक मानगो स्थित राजस्थान भवन में ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में आदरणीय सांसद विद्युत वरण महतो जी उपस्थित थे. विशिष्ट अतिथि के रूप में मोर्चा के प्रदेश के अध्यक्ष अमरदीप यादव जी उपस्थित थे. मंच पर जिला के अध्यक्ष गुंजन यादव जी, मानगो मंडल के अध्यक्ष विनोद राय जी, मोर्चा के कोल्हान प्रभारी हलधर नारायण साह जी,सह प्रभारी रमेश प्रसाद जी, जिला के प्रभारी नीरज प्रजापति जी, प्रदेश प्रशिक्षण प्रभारी सुमित शर्मा जी प्रदेश के सोशल मीडिया प्रभारी सोनू ठाकुर जी जिला महामंत्री महेंद्र प्रसाद जी, सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार जी सरायकेला खरसावां जिला के प्रभारी राजेश्वर साहू जी उपस्थित थे. बैठक में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रमोद मालाकार जी, राजेश सोनकर जी,रीता शर्मा जी, जिला के सभी सम्मानित पदाधिकारी गण जिला के कार्यसमिति सदस्य गण मोर्चा के सभी मंडलों के अध्यक्ष एवं महामंत्री उपस्थित हुए. सभी वक्ताओं ने एक सुर में ओबीसी मोर्चा के कार्यों के बारे में चर्चा की एवं उन्हें आगामी चुनाव के मद्देनजर तैयारी करने का निर्देश भी दिया. वक्ताओं ने अपने संबोधन के दौरान सभी मोर्चा के पदाधिकारियों मंडल अध्यक्षों को अभी से चुनाव काम में लग जाने का निर्देश दिया. आदरणीय सांसद महोदय ने अपने संबोधन के दौरान किए जा रहे कामों के बारे में विस्तार से चर्चा की एवं क्या क्या काम किए जाने शेष है इसके बारे में भी विस्तार से बताया. उन्होंने हेमंत सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि हर काम में अड़ंगा लगाना इनका स्वभाव हो गया है. लोगों तक जाकर राज्य सरकार के विफलताओं के बारे में बताने की आवश्यकता है. उन्होंने जोर देकर कहा की मोदी सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच में ले जाने की आवश्यकता है. जिला अध्यक्ष गुंजन यादव जी ने अपने संबोधन के दौरान कार्यकर्ताओं को जोश भरते हुए ओबीसी समाज के बीच में काम करने की जरूरत के बारे में बताया. प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप यादव जी ने अपने संबोधन में आगामी कार्यक्रमों की विस्तार रूप से चर्चा की. आगामी 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक गांव वालों चलो घर-घर चलो अभियान चलाना है इसके बारे में हमें बताया. राज्य सरकार की विधि व्यवस्था की हालत को बदतर बताते हुए उन्होंने कहा कि आज झारखंड जल रहा है और हेमंत सरकार पैसा बनाने में लगी हुई है. इस बैठक को सफल बनाने में बंटी गुप्ता,राजेश गुप्ता, बंटी अग्रवाल जी, मधुमाला जी श्रीमती मीरा शर्मा जी, मिथिलेश साहू जी ललन यादव जी सुंदर गुप्ता जी धर्मेंद्र शर्मा जी, शेखर साहू जी एवं अन्य सभी कार्यकर्ताओं का सराहनीय योगदान रहा. बैठक का संचालन महामंत्री राजकुमार शाह ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन मानगो मंडल की ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष रवि गोराई ने किया.