जुगसलाई विधानसभा बोडा़म बड़ा चिड़का निवासी विकास महतो को सड़क दुघर्टना के बाद एमजीएम अस्पताल लाया गया था।। उसके बाद अस्पताल द्वारा विकास महतो को मृत घोषित कर दिया।। अस्पताल द्वारा परिजनों को शव देने से इंकार कर दिया क्योंकि सड़क दुघर्टना के बाद चांडिल थाना के करवाही पर एम्बुलेंस के माध्यम से घायल को अस्पताल पहुंचाया गया था।। परिजनों ने शव नहीं मिलने पर काफी हो हल्ला किया गया।।परिजनों के लाख विनती के बाद भी जब अस्पताल द्वारा शव नहीं छोड़ा गया तो भाजपा नेता विमल बैठा जी के हस्तक्षेप के बाद मामले को शांत किया गया।। विमल बैठा जी द्वारा चांडिल थाना को बुलाकर इस मामले को समाप्त किया गया एवं परिजनों को शव शौंप दिया गया।।इस सहयोग के लिए मृतक के परिजनों ने विमल बैठा जी को धन्यवाद और आभार व्यक्त किया।।इस मौके पर बिजय सोय ओमप्रकाश रजक जी मौजूद रहे।।