मधुबनी जिला में मिनीगन फैक्ट्री का उदभेदन
===============================
मधुबनी जिला में मिनीगन फैक्ट्री का उदभेदन, राजकुमार चौधरी उर्फ बिरजू सहित तीन अन्य हथियार कारिगर अर्द्धनिर्मित अवैध आग्नेयास्त्र एवं हथियार बनाने वाले उपकरण के साथ गिरफ्तार
• दिनांक 09.01.2025 की रात्रि में बिहार एस०टी०एफ० की विशेष टीम, कोलकाता एस०टी०एफ० एवं मधुबनी जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मधुबनी जिला के खुटौना थाना क्षेत्र में छापेमारी कर एक सक्रिय मिनीगन फैक्ट्री का सफलतापूर्वक उदभेदन किया गया तथा हथियार बनाने वाले चार कारिगरों 1. इश्तेयाक आलम पे० स्व० अब्दुर रहमान ग्राम+थाना खुटौना जिला मधुबनी 2. इफ्तिखार आलम पे० स्व० अब्दुर रहमान ग्राम+थाना खुटौना जिला मधुबनी 3. राज कुमार चौधरी उर्फ बिरजू पे० स्व० राजेंद्र चौधरी सा० हाजीसुजान थाना कोतवाली जिला मुंगेर एवं 4. राजू कुमार साह सा० झांझपट्टी थाना खुटौना जिला मधुबनी को अर्द्धनिर्मित अवैध आग्नेयास्त्र एवं हथियार बनाने वाले अन्य उपकरण के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संदर्भ में खुटौना थाना में कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
• बरामदगीः-
1. पिस्टल बॉडी-24 पीस
2. पिस्टल बैरल-24 पीस
3. पिस्टल स्लाइडर-27 पीस
4. लेथ मशीन-01
5. मिलिंग मशीन-02
6. ड्रिलिंग मशीन-03
7. ग्राइंडिंग मशीन-01
8. वेल्डिंग मशीन-01
9. पीसने की मशीन-01
10. भारी मात्रा में कच्चे माल और आग्नेयास्त्रों के उत्पादन में उपयोग किए जाने वाले अन्य उपकरण ।
• राजकुमार चौधरी उर्फ बिरजू (कुशल आर्म्स कारीगर) मिनीगन फैक्ट्री का मास्टरमाइंड सह मालिक था।