रांची से होकर गुजरने वाली वाराणसी कोलकाता एक्सप्रेस वे को एनएच का दर्जा मिल गया यह एक्सप्रेसवे एनएच319 बी के नाम से जानी जाएगी केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।
एम्स का दर्जा मिलते ही इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण की सभी बाधाएं दूर हो गई अब यह एक्सप्रेस वे जल्दी ही बनकर तैयार हो जाएगा
यह एक्सप्रेसवे झारखंड को बिहार उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल से जोड़ती है इसके निर्माण हो जाने से यात्रा का समय भी काफी कम हो जाएगा। इस एक्सप्रेस वे की कुल लंबाई 610 किलोमीटर है जिसमें झारखंड सीमा में 203 किलोमीटर का एक्सप्रेसवे होगा ।इस हिस्से को 6 खंड में विभाजित करके बनाया जाएगा इस एक्सप्रेस-वे के झारखंड की सीमा में निर्माण के लिए एजेंसी का भी चयन कर लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार यह सड़क झारखंड में बोकारो, धनबाद ,रामगढ़, रांची, हजारीबाग, चतरा से गुजरेगी।