शिक्षक भर्ती परीक्षा 2023 में अस्थाई निवासी संबंधी कानून लागू करने की मांग को लेकर शिक्षक भर्ती पात्रता अभ्यर्थियों ने आज जिला समाहरणालय के गेट पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। धरना के माध्यम से अभ्यर्थियों ने अन्य प्रदेशों की तरह बिहार में भी अस्थाई निवासी को नौकरी में जगह देने की मांग किया है धरना को संबोधित करते हुए शिक्षक पत्रता संघ के जिला अध्यक्ष अनूप मिश्रा ने कहा कि अन्य प्रदेशों की तरह बिहार के अस्थाई लोगों को ही शिक्षक की भर्ती में जगह दिया जाए अन्य प्रदेशों की तरह अन्य प्रदेश के लोगों को यहां आवेदन नहीं करने दिया जाए उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांगे नहीं मानी गई तो इसके लिए जन आंदोलन किया जाएगा।
गौरतलब है कि नई नियम के तहत भर्ती में दूसरे राज्यों के अभ्यर्थियों को शामिल नहीं करने का मांग किया गया है यहां भी बिहार के अस्थाई निवासी को ही भर्ती में आवेदन करने का मौका दिया जाए धरना के बाद जिला पदाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा गया।