January 12, 2025

Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/webindia/public_html/publiceye.co.in/wp-content/themes/chromenews/lib/breadcrumb-trail/inc/breadcrumbs.php on line 253

समाहरणालय भवन, चन्दाली, गुमला में जिला प्रशासन एवं पलाश JSLPS गुमला के संयुक्त तत्वावधान में पलाश आजीविका दीदी

कैफे का किया गया उद्घाटन
===================================

गुमला: आज शनिवार को समाहरणालय भवन, चन्दाली, गुमला में जिला प्रशासन एवं पलाश JSLPS गुमला के संयुक्त तत्वावधान में पलाश आजीविका दीदी कैफे का उद्घाटन किया गया। यह कैफे सखी मंडल की दीदियों द्वारा संचालित होगा, जो आमजनों एवं समाहरणालय कर्मियों को नाश्ते एवं भोजन की सुविधा प्रदान करेगा।

उद्घाटन समारोह का शुभारंभ श्री कर्ण सत्यार्थी, उपायुक्त गुमला, सुश्री रीना हांसदा, परियोजना निदेशक (ITDA), श्री शशिन्द्र कुमार बड़ाईक, अपर समाहर्ता, जिला पदाधिकारीगण, और कैफे की दीदियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

इस अवसर पर उपायुक्त महोदय ने सखी मंडल की दीदियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि दीदी कैफे के सफल संचालन के लिए सभी सदस्यों का आपसी समन्वय आवश्यक है। उन्होंने दीदियों को प्रेरित किया कि वे सेवा की गुणवत्ता बनाए रखते हुए आत्मनिर्भरता की मिसाल पेश करें।

पलाश आजीविका दीदी कैफे का संचालन सूर्योदय सखी मंडल द्वारा किया जा रहा है। उद्घाटन के अवसर पर कैफे की दीदियों ने उपस्थित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को झारखंड के पारंपरिक व्यंजनों का स्वाद चखाया। कैफे में आमजन एवं समाहरणालय कर्मियों के लिए विभिन्न प्रकार के नाश्ते और भोजन की समुचित व्यवस्था की गई है।

इस कार्यक्रम में श्री शैलेन्द्र जारिका, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, श्री बिरेन बघवार, डीएम, सभी JSLPS कर्मी, रागी मिशन की दीदियां, और सखी मंडल की अन्य सदस्याएं उपस्थित रहीं।

जिला प्रशासन का यह प्रयास आत्मनिर्भरता और सशक्तिकरण की दिशा में एक सराहनीय पहल है, जो ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार के माध्यम से सशक्त बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *