सांसद सुखदेव भगत शोकाकुल परिवारों से मुलाकात कर गहरी संवेदना प्रकट किये
===================================
लोहरदगा संसदीय क्षेत्र के चान्हो प्रखंड के ग्राम करकट के रहने वाले अशोक गिरी के तीन पुत्र का दो दिन पूर्व में तीरू फॉल बुढ़मू में डूबने से मौत हो गई थी ।जानकारी मिलते ही आज लोहरदगा लोकसभा के माननीय सांसद करकट गांव पहुंचकर पिता अशोक गिरि एवं अन्य शोकाकुल परिवारों से मुलाकात कर अपनी ओर से गहरी संवेदना प्रकट किये। मौके पर पिता अशोक गिरी ने बताया कि फॉल के पास कोई सेफ्टी व्यवस्था नहीं था ।सांसद सुखदेव भगत ने कहा कि वे इस संबंध में सुबे के पर्यटन मंत्री से मिलकर झारखंड के सभी फॉलों में सेफ्टी व्यवस्था करने के लिए वार्ता करेंगे। मौके पर शोक व्यक्त करने वालों में सांसद प्रतिनिधि सीताराम भगत, आलोक कुमार साहू फूलदेव उरांव ,गयास अंसारी,लच्छू उरांव भी शामिल थे।