सांसद सुखदेव भगत सहित अनेक सांसदों ने छत्तीसगढ़ में कोयला खदानों का किया औचक निरीक्षण
====================================
कोयला खदानों में सुरक्षा के विषय पर चर्चा करने के लिए एक बैठक का भी किया गया आयोजन
आज छत्तीसगढ़ राज्य के गेवरा कोल माइंस में कोयला खान एवं इस्पात संसदीय स्थाई समिति की, कोयला मंत्रालय एसईसीएल प्रतिनिधियों के साथ कोयला खदानों में सुरक्षा विषय पर चर्चा करने के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता सांसद विजय हांसदा ने किया। बैठक में सांसद सुखदेव भगत ने कोयला खदानों में सुरक्षा के विषय पर अपनी बातों को तार्किक ढंग से रखते हुए कहा कि कोयला खदानों में सुरक्षा को विशेष प्राथमिकता देनी की आवश्यकता है ।बैठक में अन्य सांसद सदस्यों ने भी अपनी बातों को रखा। बैठक से पूर्व सांसद सुखदेव भगत सहित अनेक सांसदों ने कोयला खदानों का औचक निरीक्षण भी किया।