भाकपा–माले के ‘हक दो – वादा निभाओ अभियान’ के तहत अत्यंत गरीबों को लघु उद्यमी योजना का ₹ 2 लाख देने के लिए 72 हज़ार रु. से कम का आय प्रमाण पत्र देने , भूमिहीन परिवारों को 5 डिसमिल जमीन और शहरी बेघरों को पक्का मकान देने की मांग पर आवेदनों के साथ कुम्हरार स्थित पटना सदर प्रखंड मुख्यालय पर सैकड़ों गरीबों ने प्रदर्शन किया. ज्ञातव्य है कि बिहार सरकार ने सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण के बाद राज्य के लगभग 95 लाख अत्यंत गरीब परिवारों को लघु उद्यमी योजना के तहत ₹ 2 लाख की सहायता राशि की घोषणा की थी.
भाकपा–माले की केंद्रीय कमिटी सदस्य सरोज चौबे, पटना महानगर सचिव अभ्युदय, राज्य कमिटी सदस्य जितेंद्र कुमार व समता राय, महानगर कमिटी के मुर्तजा अली, पन्नालाल सिंह, अनय मेहता, संजय यादव, विनय कुमार, राजेश कुशवाहा, मुजफ्फर आलम, महेश चंद्रवंशी, डॉ. प्रकाश, राखी मेहता, विभा गुप्ता, अनुराधा सिंह, कृष्ण कुमार सिन्हा आदि ने हिस्सा लिया.
प्रदर्शन में पटना साहिब, कुम्हरार, बांकीपुर व दीघा विधानसभा क्षेत्र के 15 वार्डों के शहरी गरीब शामिल हुए.
विकास के नाम पर बुलडोजर की मार झेल रहे सैकड़ों आवासहीन शहरी गरीबों ने ज़रूरी आय प्रमाण पत्र व वास–आवास की मांग पर ज़ोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे भाकपा– माले नेताओं ने कहा कि शहरी गरीबों के लिए 2014 की आवास नीति कागज़ी बनी हुई है और सरकार का प्रयास शून्य है. उल्टे विकास के नाम पर बुलडोजर चल रहे हैं और पटना शहर से गरीबों को बेदखल किया जा रहा है. एनडीए सरकार में शहरी गरीबों के लिए कोई भी नई आवासीय कॉलोनी नहीं बनी है. जिन गरीबों की मेहनत से पटना आबाद होता है दिनों दिन उन्हीं गरीबों का वहां रहते हुए रोज़ी–रोटी–आवास दूभर होता जा रहा है.
प्रदर्शन के माध्यम से भाकपा–माले का एक प्रतिनिधिमंडल पटना सदर बीडीओ से मिला और आय प्रमाण पत्र व आवास के लिए सैकड़ों भरे हुए आवेदन जमा किए. अधिकारियों ने जल्द ही इस दिशा में सकारात्मक पहल लेने का आश्वासन दिया.
भाकपा–माले के इसी अभियान के तहत कल पटना महानगर के फुलवारी प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन होगा.