November 20, 2024

Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/webindia/public_html/publiceye.co.in/wp-content/themes/chromenews/lib/breadcrumb-trail/inc/breadcrumbs.php on line 253

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 27 जनवरी को बिहार के पश्चिमी चंपारण लोकसभा क्षेत्र में करोड़ों की सौगात की कई योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे।
श्री नरेंद्र मोदी पश्चिम चंपारण लोकसभा क्षेत्र के सुगौली के छपराबहस में इंडियन ऑयल के प्लाट का उद्घाटन करेंगे ।
बेतिया पटना एक्सप्रेस वे, अमृत भारत रेलवे स्टेशन बेतिया एवं रक्सौल स्टेशन सहित कई योजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा।
इस योजनाओं के उद्घाटन के बाद उपस्थित जनसभा को संबोधित करेंगे।
इसकी जानकारी पश्चिम चंपारण लोकसभा के भाजपा सांसद डॉ संजय जायसवाल ने कल देर शाम संवाददाता सम्मेलन में दी।
साथ ही उन्होंने यह भी बतलाया कि करीब 6500 करोड रुपए की लागत से आइओसीएल परियोजना का काम पूरा हो चुका है ,इससे पूर्वी एवं पश्चिमी चंपारण के लोगों को फायदा होगा। सिलेंडर बॉटलिंग और डीजल प्लांट से हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा ।बेतिया पटना एक्सप्रेसवे से लोगों का समय बचेगा ,मात्र ढाई घंटे में बेतिया से पटना की दूरी तय कर सकेंगे ,वहीं इस संवाददाता सम्मेलन में सांसद सह बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने इंडिया गठबंधन पर कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फ्यूज बल्ब का फिलामेंट है।
इस संवाददाता सम्मेलन में बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री रेणु देवी, चनपटिया के विधायक को उमाकांत सिंह सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *