50 दिवसीय बेल मेटल (डोकरा) प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन
=================================
लोहरदगा : आज शनिवार को लोहरदगा जिले के लोहरदगा प्रखंड अंतर्गत ग्राम बाराटपुर में बेल मेटल (डोकरा) के निर्माण और कौशल विकास के लिए 50 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया। यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड, रांची झारखंड द्वारा प्रायोजित कौशल उन्नयन योजना के तहत आयोजित किया गया है।
प्रशिक्षण में 20 कारीगरों ने भाग लिया। समापन समारोह में जिला उद्यमी समन्वयक ने कहा उन्होंने डोकरा के उन्नत निर्माण हेतु जल्द कारीगरों को टूल किट वितरण किया जायेगा और इसके विक्रय को बढ़ावा देने का आश्वासन दिया।
प्रखंड उद्यमी समन्वयक, लोहरदगा आसिफ अहमद ने कारीगरों को बताया कि पारम्परिक कार्य को करते हुए अपना उत्पादन बढ़ाये लघु कुटीर उद्यम विकास बोर्ड के माध्यम से आपको बाजार उपलब्ध कराया जायेगा
कार्यक्रम के दौरान जिला उद्यमी समानवयक श्री सूरज कुमार प्रखंड उद्यमी समन्वयक आसिफ अहमद जन जागरण केंद्र एजेंसी से जैनुल जी और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। प्रशिक्षण का उद्देश्य कारीगरों को उनकी परंपरागत कला में निपुण बनाना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में आगे बढ़ाना है।