80 फरार चल रहे अपराधियो पर 20-20 हजार का ईनाम घोषित करते हुये 10 दिन के अंदर सरेंडर करने का आदेश
================================
21/01/2025
–प•चम्पारण के बेतिया पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन ने जिला मे अपराध पर अंकुश लगाने के लिये साथ ही अपराधियो पर लगाम लगाते हुये चंपारण प्रक्षेत्र के डीआईजी से अनुमोदनोपरांत 80 फरार चल रहे अपराधियो पर 20-20 हजार का ईनाम घोषित करते हुये 10 दिन के अंदर सरेंडर करने का निकाला आदेश नही सरेंडर करने पर 10 दिनो के बाद सभी ईनामी व फरार चल रहे अपराधियो की होगी घरो की कुर्की जब्ती । इस संबध मे बेतिया पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की ।