पटना नगर निगम द्वारा डेंगू से बचाव एवं रोकथाम के लिए फोगिंग एवं एंटी लार्वा का छिड़काव जारी है ।
सुबह से ही टीम वार्डों में रवाना हो जा रही है ,डेंगू से पीड़ित रोगी के घरों के आसपास से 500 मीटर के दायरे में एंटी लारवा का छिड़काव एवं फागिंग विशेष तौर से किया जा रहा है ।इन जगहों पर मशीनों द्वारा बाहर एवं हैंड मशीन द्वारा घरों के अंदर फागिंग की जा रही है। स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर प्रवीण सिंह को नोडल बनाया गया है ,स्वास्थ्य अधिकारी एवं नगर निगम से के संबंधित अधिकारी मंगलवार को स्थल की जांच की ।
प्रतिदिन सार्वजनिक स्थान एवं 10000 घरों में एंटी लारवा का छिड़काव भी किया गया, प्रतिदिन मरीजों की सूची पटना नगर निगम को प्राप्त होती है इसी जानकारी का आधार पर ही उस संबंधित इलाके में छिड़काव एवं फागिंग किया जा रहे हैं।