November 21, 2024

Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/webindia/public_html/publiceye.co.in/wp-content/themes/chromenews/lib/breadcrumb-trail/inc/breadcrumbs.php on line 253

प्रेस विज्ञप्ति (22.08.2024)
समाहरणालय कर्मियों की हड़ताल समाप्त, बदलेगा पदनाम, पदों का भी होगा सृजन, सरकार और संघ के बीच बनी सहमति, कई दिनों से झारखंड के सभी समाहरणालय कार्यालय में कर्मियों की चल रही हड़ताल आज समाप्त हो गई मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार एवं सचिव कार्मिक विभाग झारखंड और झारखंड अनुसचिवीय कर्मचारी संघ समाहरणालय संवर्ग के सदस्यों के बीच बुधवार को वार्ता हुई और हड़ताल को समाप्त करने पर सहमति बनी, झारखंड सचिवालय में हुई वार्ता में सरकार ने कई बिंदुओं पर अपनी सहमति दी इनमें प्रमुख रूप से समाहरणालय संवर्ग के निम्न वर्गीय लिपिक का पद नाम समाहरणालय सहायक एवं उच्च वर्गीय लिपिक का पद नाम वरीय सहायक, प्रधान लिपिक का पद नाम सहायक प्रशासी अधिकारी कार्यालय अधीक्षक का पदनाम प्रशासी अधिकारी ग्रेड 2 एवं प्रशासी अधिकारी का पदनाम प्रशासी अधिकारी ग्रेड 1 करने पर सहमति बनी इसके लिए कार्मिक विभाग के द्वारा आदेश निर्गत करने की कार्रवाई की जाएगी वही पद सृजन की कार्रवाई राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा किया जा रहा है और सभी जिलों से प्रस्ताव विभाग को प्राप्त होने के डेढ़ माह में पद सृजन करने की कार्रवाई किए जाने पर सहमति बनी, बता दें कि समाहरणालय कर्मियों की हड़ताल से जिले के सारे काम पेंडिंग हो गए थे आम लोगों से जुड़े सभी कार्य नहीं हो पा रहे थे, अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की जाएगी जिसमें कार्मिक विभाग राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग तथा वित्त विभाग के संयुक्त सचिव पदाधिकारी सदस्य होंगे इस संबंध में कार्मिक विभाग द्वारा कार्रवाई की जाएगी वार्ता में संघ की ओर से राज्य अध्यक्ष राजेश रंजन दुबे महासचिव वीरेंद्र कुमार यादव कोषाध्यक्ष अशोक कुमार संयुक्त सचिव मुजाहिद इस्लाम और यह प्रदेश उपाध्यक्ष संजय कुमार बक्सी प्रदेश संयुक्त सचिव रेनू तिर्की व सरकार की ओर से कार्मिक विभाग के अधिकारी ने अपने हस्ताक्षर किए समिति द्वारा समाहरणालय संवर्ग के संघ की निम्न मांगों पर विचार करते हुए अपनी अनुशंसा सरकार को 3 माह के अंदर उपलब्ध कराएगी इसके बाद सरकार के द्वारा अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी, यह है संघ की मांगे
1 संघ द्वारा वेतनमान में संशोधन यथा निम्न वर्ग लिपि के ग्रेड में 2400 करने एवं ताड़ना रूप उच्चतर पदों पर ग्रेड पे में बढ़ोतरी तथा प्रशासी पदाधिकारी के पद पर योगदान की तिथि से ग्रेड पे 5400 करने आदि के संबंध में 2024 के द्वारा दिए गए एक पत्र तथा एमएसपी और काल अवधि के प्रावधान संबंधी मांग है.
2चतुर्थ वर्गीय कर्मियों के संबंध में बिहार राज्य की तरह बिना परीक्षा के अहर्ता एवं योग्यता के आधार पर प्रमोशन एवं कालावधी के आधार वेतन उन्नयन की मांग प्रशासनिक अधिकारी के कार्य दायित्व निर्धारण करने की मांग राज्य प्रशासनिक सेवा के सीमित प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होने के संबंध में ग्रेड पे एवं उम्र सीमा की बाध्यता को समाप्त करने की मांग झारखंड अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के आह्वान एवं मांगों के समर्थन में हड़ताल पर गए सभी कर्मियों जिसमें लिपिक लेखा लिपिक राजभाषा कर्मी चतुर्थ वर्गीय एवं संविदा तथा आउटसोर्स कर्मियों तथा अन्य कर्मियों की हड़ताल अवधि का सामंजन और उपार्जित अवकाश आकस्मिक अवकाश के स्वीकृत के पश्चात वेतन भुगतान दिया जाएगा इस हड़ताल में गए वैसे कर्मियों जिनका उपार्जित अवकाश संचित नहीं है की अग्रिम उपार्जित अवकाश स्वीकृत कर हड़ताल अवधि का वेतन भुगतान किया जाएगा इसकी प्रविष्टि सेवा पुस्तिका में की जाएगी इस हड़ताल में गए कर्मियों के किसी भी प्रकार के दंडात्मक अनुशासनात्मक दमन एवं अन्य कार्रवाई की गई होगी तो उसे तत्काल प्रभाव से निरस्त करने का निर्णय लिया जाएगा उक्त निर्णय समझौता के अलग में झारखंड अनुसूचियां कर्मचारी संभाग द्वारा तत्काल प्रभाव से हड़ताल समाप्त करने की घोषणा की गई, धरना स्थल पर आज कर्मियों के द्वारा उपस्थित होकर सभी का धन्यवाद ज्ञापन और शुभकामनाएं दी गई तत्पश्चात सभी कर्मी अपने अपने कार्यालय में योगदान के लिए प्रस्थान किया उक्त कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष श्री योगेंद्र को सचिव श्री प्रकाश चंद्र भगत उप सचिव श्री त्रिभुवन नाथ निराला संयुक्त सचिव श्री विष्णु चरण भगत कोषाध्यक्ष श्री सुनील साहू जिला महामंत्री श्री रवि पांडे मीडिया प्रभारी श्री दिनेश कुमार को एवं सभी कर्मी मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *