November 21, 2024

Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/webindia/public_html/publiceye.co.in/wp-content/themes/chromenews/lib/breadcrumb-trail/inc/breadcrumbs.php on line 253

हजारों अद्वितीय उत्पादों के विशेष संग्रह के साथ ज्ञान भवन में शुरू हुआ वार्षिक दशहरा मेला
पटना ( 28 सितम्बर, 2024 ) : बिहार महिला उद्योग संघ द्वारा आयोजित वार्षिक दशहरा मेला – 2024 का शुभारंभ शनिवार को ज्ञान भवन में किया गया। इस मेले का उद्घाटन बिहार सरकार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा के कर – कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर एमएसएमई डीएफओ पटना के सहायक निदेशक संजीव वर्मा, सिडबी की जीएम अनुभा प्रसाद, नाबार्ड के सीजीएम बिनय कुमार सिन्हा, केवीआईसी के निदेशक एच मेवाती, डब्लूसीडीसी के निदेशक राजीव वर्मा, बीआईए के पूर्व अध्यक्ष रामलाल खेतान व बिहार महिला उद्योग संघ के वरीय पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।कार्यक्रम में लोगों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने पटना में राष्ट्रीय स्तर के आयोजन के लिए बिहार महिला उद्योग संघ को अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि बिहार महिला उद्योग संघ स्थानीय उद्यमियों और कलाकारों को आगे बढ़ाने का निरंतर कार्य कर रहा है। नीतीश मिश्रा ने कहा कि बिहार महिला उद्योग संघ के कार्यालय की मांग पर भी विभाग द्वारा विचार कर उचित मदद किया जाएगा। पर्यटन विभाग द्वारा अर्बन हाट बनाने की भी कोशिश की जा रही है।
उन्होंने कहा कि उद्यम के क्षेत्र में बिहार की महिलाओं की बड़े स्तर पर सहभागिता देखी जा रही है। इस प्रदर्शनी के आयोजन से बिहार के साथ – साथ देश की भी अर्थव्यवस्था में बढ़ोतरी होगी। वहीं अपने संबोधन में बिहार महिला उद्योग संघ की उपाध्यक्ष इंदु अग्रवाल ने बताया कि इस मेले का आयोजन विशेष रूप से महिला उद्यमियों के लिए किया गया है ताकि वो इस मंच के माध्यम से अपने द्वारा तैयार किये गए सामानों को बेच सकें। 2 अक्टूबर तक चलने वाले इस मेले में अफगानिस्तान व भारत के कई राज्यों के उद्यमियों ने अपना स्टॉल लगाया है। हजारों अद्वितीय उत्पादों के प्रदर्शन के साथ मेले का आयोजन एक भव्य प्रदर्शनी माहौल में किया गया है। अपने संबोधन में बिहार महिला उद्योग संघ की संयुक्त कोषाध्यक्ष अंकिता ने कहा कि वूमेन एंटरप्रेंयूर्शिप डेवलपमेंट एंड जेंडर इक्वलिटी थीम आधारित इस मेले में कुल 220 स्टॉल्स लगाए गए हैं। इस मेले में सिल्क, हैंडलूम, आभूषण, सत्तू, पापड़, अचार, मिथिला पेंटिंग, टिकुली व सिक्की आर्ट के आइटम्स, थ्री डी प्रिंटेड आइटम्स, रोबोटिक्स, होम डेकॉर सहित अन्य उत्पादों के स्टॉल्स लगाए गए हैं। यह मेला सुबह 10 : 30 बजे से रात 8 : 30 बजे तक ग्राहकों के निःशुल्क प्रवेश के साथ खुला रहेगा। मौके पर बिहार महिला उद्योग संघ की उपाध्यक्ष पूर्णिमा राय, किरण रंजन, कार्यकारी निदेशक साधना झा, सदस्य रुचि चौधरी, मधुस्मिता, वीणा वर्मा, मीनल आदि मौजूद रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *