हजारीबाग: एसीबी ने पंचायत सेवक को घूस लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार
==================================
हजारीबाग अबुआ आवास योजना के लिए राशि देने के नाम पर पंचायत सेवक रिश्वत की मांग कर रहा था। जिसके बाद हजारीबाग एसीबी की टीम ने शुक्रवार को अचलजामो पंचायत के पंचायत सचिव दीपक दास को घूस लेते गिरफ्तार कर लिया। एसीबी ने जानकारी देते हुए बताया की चमेली देवी नाम की महिला ने एसीबी में आवेदन देकर शिकायत की थी। इन्हें अबुआ आवास योजना से आवास पास हुआ है।
उस आवास योजना में इन्हें दो किस्तों में 80 हजार रुपया मिल चुका है। इनके द्वारा आवास निर्माण का काम चालू कर दिया गया है। तीसरे किस्त के लिये जब ये पंचायत सेवक दीपक दास से मिली तो उनके द्वारा बोला गया कि इसके लिये आपको 11 हजार रुपया देना होगा। जब तक 11 हजार रुपया नहीं दीजियेगा तब तक आपके खाते में तीसरा किस्त नहीं जाएगा। जिस पर एसीबी ने मामले का सत्यापन के बाद पंचायत सेवक 11 हजार रुपया घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।