सांसद सुखदेव भगत एलियाजर कुजूर को फादर बनने पर दी बधाई
===============================
लोहरदगा। लोकसभा के माननीय सांसद श्री सुखदेव भगत आज रांची जिला के चान्हो प्रखंड के चर्च में आयोजित पुरोहित अभिषेक कार्यक्रम में शामिल हुए। आज विधि विधान से रांची विशफ के समक्ष इलिआजर कुजूर फादर बने ।मौके पर सांसद ने इलयाजर कुजूर को बुके देकर फादर बनने पर बधाई दिए। इस दौरान सुबे के कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, मांडर विधानसभा सांसद प्रतिनिधि सीताराम भगत, आलोक कुमार साहू ,फुलदेव उरांव ,गयास अंसारी सहित काफी संख्या में मसीह समुदाय के लोग उपस्थित थे ।